डेंगू से बचाव के लिए नई सोच संस्था का फागिंग अभियान सराहनीय: ऐसके पोमरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): होशियारपुर में बढ़ रहे डेंगू की रोकथाम के लिए समाजिक संस्था नई सोच की तरफ से शुरु किए गए फागिंग अभियान ने जनता में एक नई आशा की किरण जगाई है क्योंकि नगर निगम इस काम में नाकाम नजर आ रहा है उक्त बात ऐस.के.पोमरा जी ने नई सोच द्वारा संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद द्वारा गलियों मुहल्लों में की जा रही फागिंग सेवा की सराहना करते हुए कही।

Advertisements

उन्होने कहा कि नई सोच संस्था द्वारा बिना भेदभाव और जनता की सूचना पर फागिंग करवाई जा रही है जैसे मुहल्ला टैगोर नगर वालों के कहने पर आज फागिंग की गई। संस्था के अध्यक्ष अशवनी गैंद ने बताया कि शहर में जिस किसी को भी फागिंग करवाने की जरुरत है वह हमें सम्पर्क करे और हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा उन्हे सहयोग दिया जायेगा और लोगों से अपील है कि अपने इलाके में साफ सफाई का खास ख्याल रखें और गंदा पानी इक्ठा न होने दे ताकि गंदगी से पनपने वाले मच्छरों से बचाव किया जा सके और शहरवासियों को सेहतमंद वातावरण मुहैया करवाया जा सके। मौके पर मौजूद रजेश शर्मा, नीरज गैंद, अमन सेठी, तरसेम सिंह आदि। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here