आजादी के 75 सालों के बाद देश में जातिगत जनगणना की नहीं आर्थिक जनगणना की जरूरत: संजीव कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जाने-माने शिक्षाविद् व समाजसेवी संजीव कुमार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद जातिगत जनगणना सामाजिक संबंधों के लिए घातक व खतरनाक दिखाई देती है | आज समाज की हर जाति में गरीबी पाई जाती है तथा जो भी जनगणना हो वह आर्थिक आधार पर होनी चाहिए ना कि जातिगत आधार पर | समाज में जातिवाद की बुराई को खत्म करने की जरूरत है ना कि उस पर राजनीति करने कि | आज बहुत से राजनीतिक दल अपने आप को सत्ता में लाने के लिए कुछ भी मुद्दा उछालने को उतावले नजर आते हैं चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो |जरूरत है समाज में आपसी जातिगत समन्वय बनाने की जिसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।

Advertisements

एक प्रश्न के उत्तर में संजीव कुमार ने कहा कि आज देश अंदरूनी व बाहरी बहुत सी चुनौतियां से से जूझ रहा है तथा युवाओं को सही दिशा देने के लिए राजनैतिक दलों को अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए ना कि निजी स्वार्थों के लिए देश के युवाओं को भ्रमित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here