पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन की मीटिंग प्रधान अनिल की अध्यक्षता में हुई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन होशियारपुर की मीटिंग प्रधान अनिल कुमार पूर्व जनरल मैनेजर की अध्यक्षता में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर इस जत्थेबंदी के बानी स्व. रतन चन्द भारद्धाज जिनका अक्तूबर 2015 में देहांत हो गया था, उनकी 8वीं बरसी पर 2 मिंट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई तथा प्रार्थना की कि वाहिगुरू उनकी आत्मा को अपने चरणों में निवास दे। इसके बाद इस जत्थेबन्दी में आये नये मैंबर श्री राम जी दास पूर्व सिक्योरिटी अफसर को सम्मानित किया गया। इस जत्थेबन्दी के सीनियर वाईस प्रधान गुरमीत सिंह चक्क शेखां शेखां जोकि कैनेडा के पक्के वसनीक होकर कैनेडा शिफ्ट हो रहे हैं उनको सारी जत्थेबन्दी की ओर से मुबारकें दी गई तथा बाकी रहती ज़िन्दगी के लिए शुभकामनायें दी गईं।

Advertisements

अनिल कुमार प्रधान, ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव, शिवलाल, गुरबख्श सिंह पूर्व सुबडैंट कार्यालय सचिव, अवतार सिंह झिंगड़ चेयरमैन, गुरबख्श सिंह मनकोटिया स्टेज सचिव, रजिन्दर सिंह गिल वाईस प्रधान तथा महिन्दर कुमार ने संयुक्त रूप से सम्बोधन करते हुये कहा कि स्वः रतन भारद्धाज जो कि इस जत्थेबन्दी के संस्थापक थे यह जत्थेबन्दी उन्होंने 2014 में खड़ी की थी तथा इस जत्थेबन्दी को बुलंदी पर पहुंचाया।

उपरोक्त प्रवक्ताओं द्वारा सम्बोधन करते हुये इस सरकार की ज़ोरदार शब्दों में निंदा की कि यह सरकार मुलाज़मों/पैन्शनरों की विरोधी है। प्रवक्ताओं ने पुरज़ोर मांग की कि 34 प्रतिशत डी.ए. के बाद इस सरकार ने कोई डी.ए. नही दिया। 6वें पे-कमिशन के बकाये जनवरी 2016 से 30-06-2021 तक एक साथ दिये जायें। हाई कोर्ट के फैसले रिट 12-06-1994/2023 के फैसले के अनुसार 2.59 का फैक्टर दिया जाये। मेडिकल भत्ता 3000 रूपए किया जाये तथा पिछले मेडिकल बिलों की जल्दी से जल्दी अदायगी की जाये। मीटिंग में यह भी ऐजंडा पास किया गया कि पंजाब राज में 65 साले से ऊपर बजु़र्गों को पंजाब रोडवेज़/पन बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाये। 2004 के बाद पैन्शन लागू की जाये।

इस मीटिंग में पंडित जगदीश लाल पूर्व एस.एस., दयाल सिंह एन.आर.आई, मनमोहन सिंह, हरबंस सिंह बैंस, हरदियाल सिंह बाड़ियां, सोहन लाल इंस्पैक्टर, जगजीत सिंह डी.सी., योगराज, गुरूदत्त, बलवीर सिंह, रतन सिंह, गुरदेव सिंह, हरदीप सिंह, जोध सिंह, रामजी दास, जोगिन्दर राम खनौड़ा, बालकिशन, सोहन लाल भोगपुर, जगदीश सिंह इंस्पैक्टर, करतार सिंह, काबल सिंह, प्रगट सिंह, कश्मीर सिंह हरगढ़, कमलजीत कोषाध्यक्ष, हरभजन दास, महिन्दर कुमार, जे.आर.भाटिया तथा गुरबचन सिंह आदि उपस्थित थे। अगली मीटिंग 11 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार बस स्टैंड में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here