कुदरत की अनमोल देन है जल, इसे बचाने का लें संकल्प: पार्षद तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। विश्व जल दिवस पर खुद को व्यवहारिक कर इस बात के लिए तैयार करें कि हमारे किसी भी बतार्व से पानी व्यर्थ न जाए और धार्मिक आयोजनों पर लोगों को पानी बचाने की मुहिम के साथ जोड़ा जाए। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने होला मोहल्ला व बाबा बालक नाथ जी के मेले में जाने वाली संगतों के लिए होशियारपुर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित लंगरों में लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि पंजाब गुरूओं पीरों की धरती है और इस धरती पर रोज सैंकड़ों की तादात में लंगर लगते हैं।

Advertisements

इन लंगरों में भक्ति रस का प्रशाद भी होता है। उन्होने कहा कि ऐसे में इन लंगर आयोजकों की जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है कि वो कुदरत की अनमोल देन जल को बचाने का लोगों को संकल्प दिलवाएं। तलवाड़ ने अलग-अलग लंगरों पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुण्य प्राप्ति के लिए करवाए जा रहे इन आयोजनों में पानी बचा कर आयोजन से मिलने वाले फल में बढ़ौतरी करें। उन्होने कहा कि आज पंजाब का भू-जल स्तर जिस कदर नीचे गिर रहा है, उसे बचाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़, राम प्रकाश पाशा, मंगत राम मंगी, योधामल बिट्टू, डा. ओम प्रकाश, रितू, जसविंदर कौर, दीपी, प्रेम लता, मदन लाल, महिंदर पाल, परषोतम सैनी, रजिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, सुरिंदर कौर व अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here