सरकारी कॉलेज में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के तहत ’’कलश या़त्रा’’ निकाली गई 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर की अध्यक्षता में एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार तथा रणजीत कुमार के सहयोग के साथ ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के तहत ’’कलश यात्रा’’ निकाली गई। जिसमें कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कलश यात्रा को सरकारी निर्देंशानुसार निकाला गया जिसका प्रमुख उद्देश्य हमारे देश को एकजुट करना तथा अपने देश तथा माटी के साथ प्रेम भावना के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित करना था।  

Advertisements

एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि कॉलेज में लगातार अलग-अलग ’’मेरी माटी मेरा देश’’ के साथ सम्बन्धित समारोह करवाये जा रहे है जिसका प्रमुख उद्देश्य युवा वर्ग को माटी तथा देश के जोड़ना तथा इनके प्रति बनते फर्ज़ को ईमानदारी के साथ निभाने के प्रति सुचेत करना था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को फर्ज़ बनता है कि वो अपने गांव तथा घरों के आस-पास रहने वालों को भी इस अभियान के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि हमारा एक दूसरे के प्रति प्रेम बना रहे, हम अपने देश तथा माटी के साथ जुड़कर संसार में अपने देश का नाम रौशन कर सकें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here