श्री राम लीला मंचन के दूसरे दिन किया गया श्री जन्मोत्सव झांकी का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन श्री राम लीला मंचन के दौरान श्री राम जन्मोत्सव झांकी का आयोजन किया गया। इस दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार जब धरती पर पाप एवं अत्याचार बढ़ा तो धरती माता गाय का रुप धारण करके ब्रह्मा जी के पास पहुंचीं तथा ब्रह्मा जी ने बाकी देवताओं को साथ लेकर भगवान विष्णु से धरती पर बढ़ रहे पाप व अत्याचारों से बचाने के लिए प्रार्थना की।

Advertisements

इस पर भगवान विष्णु ने कहा कि वह जल्द ही अयोध्या पति के घर पिछले रात को श्री राम जन्म और नामकरन का मंचन किया गया। नवरात्रों के पहले दिन श्री राम लीला मैदान खचाखच भरा हुआ था। इसके बाद मंच ऊपर श्री राम जी की आरती पंडित अनिल शर्मा पुत्र शिव कुमार और सुमीर परिवार सहित भगवान का रूप धारण किए कलाकारों को हार पहनाकर आरती की और उनको राम लीला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, मुख्य सचिव प्रदीप हांडा, डा. बिंदू कुमार शुकला, संजीव ऐरी, राकेश सूरी, कमल वर्मा, रजिंदर मोदगिल, रकेश डोगरा, तरसेम मोदगिल, अरुण गुप्ता, नवदीप अग्रवाल, कुनाल चतुरथ, वरुण कैंथ, कपिल हांडा, हरीश आनंद, मनोहर लाल जैरथ, दीपक शारदा, रघुवीर बंटी, शम्मी वालिया, सुशील पडियाल, दविंदर नाथ बिंदा व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here