पंजाब सरकार दुर्गा अष्टमी और रक्षाबंधन का सार्वजनिक अवकाश सुनिश्चित करे

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़), लक्ष्मीकांता चावला। पंजाब सरकार को यह पता होना चाहिए कि रक्षाबंधन और दुर्गा अष्टमी हर घर का त्यौहार है। केवल बच्चे ही नहीं, बच्चों के माता-पिता का भी उस दिन घरों में दुर्गा पूजा और कन्या पूजन के लिए रहना अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त हर बेटी को उसके माता पिता अपने घर में बुलाते हैं या उसके ससुराल में त्यौहार की भेंट देने के लिए जाते हैं। क्या सरकार नहीं जानती कि जो त्यौहार हर घर का है और हर घर से ही कोई न कोई सरकारी या अद्र्ध सरकारी सेवा में है तो उन्हें उस दिन घर रहना चाहिए। यह ठीक है कि करवाचौथ के दिन तो जो महिलाएं चाहे स्वेच्छिक छुट्टी ले सकती है, पर राखी के दिन तो सरकार ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की। राखी केवल महिलाओं का त्यौहार नहीं, भाई-बहन का है।

Advertisements

दिखावे के लिए दो घंटे सरकारी संस्थानों में छुट्टी करके सरकार समझती है कर्तव्य पूरा हो गया। हर भाई बहन के घर या बहन भाई के घर राखी के दिन जाती है। सिकी ऐसे दिन की छुट्टी सरकार काट ले जो परिवारों का त्यौहार नहीं, पर जो परिवारों के त्यौहार हैं, बच्चों से माता पिता से, भाई बहन से जुड़े त्यौहार हैं उनकी छुट्टी होनी ही चाहिए। आश्चर्य है कि हमारे जनप्रतिनिधि जनता की जरूरत की बात न विधानसभा में कर रहे हैं न संसद में। भगवंत मान सरकार आम जनता की बात सुने और परिवारों के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए दुर्गा अष्टमी और राखी की छुट्टी घोषित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here