अब से 112 डायल करने पर मिलेगी पुलिस सहायता

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: सुमित शर्मा। सांझ केंद्र थाना हरियाना में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह व इंचार्ज बिमला देवी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमें एस.एच.ओ. दिलबाग सिंह की ओर से सांझ केंद्र द्वारा लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन पर विचार विमर्श किया गया।

Advertisements

उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि अब पुलिस का एमरजेंसी कालिंग नंबर 100 से बदल कर 112 हो चुका है जब कभी भी लोगों को पुलिस की सहायता की जरुरत पड़ती है तो वह किसी भी नैटवर्कर के माध्यम से 112 नंबर डायल कर पुलिस की सहायता ले सकते है।

थाना हरियाना में आने वाले लोगों के लिए गर्मी, सर्दी व बरसात के मौसम से बचने के लिए एक शैड बनाने पर विचार विमर्श किया गया जिसे उच्चधिकारियों की मंजूरी के बाद अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर गांव डंढोह की नंबरदार दर्शना देवी, रमन ओहरी, भारत भूषण शर्मा, बलराम पराशर, अवध भल्ला मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here