म्युनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी 15 दिसंबर को घेरेगी स्थानीय निकाय मंत्री की कोठीः शर्मा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। म्युनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब की मिटिंग सरदारी लाल शर्मा की अगुवाई में देश भगत यादगार हाल जालंधर में हुई। इस मीटिंग में नई बनी सरकार जो कि करीब साल से बनी है के द्वारा मुलाजिमों के साथ अभी तक कोई मीटिंग नहीं की गई, जबिक बार-बार लिखने के बावजूद भी सरकार के कान पर कोई भी जूं नहीं रेंग रही। इसलिए आपसी सहमती के साथ फैसला किया गया कि स्थानीय सरकार मंत्री बलकार सिंह की रिहायश वडाला रेलवे फाटक समीप नकोदर में 05-12-2023 को कोठी को घेरा जाएगा। जिसमें रह गए मुलाजम जोकि 20-25 साल से नगर कौंसल/ निगम में अलग-अलग शाखाओ में आउटर्सोस पर लगे हुए है और सफाई सेवक/सीवरमैन जो रह गए हैं उन्हें इनसोर्स करवाने के लिए मांग की जाएगी। इस मीटिंग मे रमेश गैजंड कनवीनर कोटकपुराअशोक सारवन को- कनवीनर फरीदकोटकुलवंत सिंह सैनी को-कनवीनर होशियारपुरगोपाल थापर कपूरथलासंजे धीर और जी.एम. सिंह आदि शामिल थे। इस दौरान उन्होंने लोकल बाडी में काम कर रहे मुलाजमों से अपील की कि वह ज्यादा सें ज्यादा मुलाजमों को लेकर उपरोक्त बताई जगह पर पहुंचे ताकि मुलाजिमों की मांगे मनवाई जा सकें।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here