सैमसंग स्मार्ट कैफे शिमला पहाड़ी चौंक को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के मोबाइल फोन व नकदी चोरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिमला पहाड़ी चौंक होशियारपुर के पास सैमसंग स्मार्ट कैफे में चोरों द्वारा लाखों के मोबाइल और करीब साढ़े 13 हजार की नकदी चोरी होने का समाचार सामने आया है। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक सुमित पराशर ने बताया कि हर रोज की तरह वह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे और जब सुबह 11:30 बजे दुकान पर आये तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और छत का गेट भी तोड़ा हुआ था।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दुकान में से चोर 7-8 लाख रुपए के मोबाइल फोन व करीब साढ़े 13 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पूर्व पार्षद सुरेश बिट्टू भाटिया ने कहा कि उनके करीबी रिश्तेदार, जिनकी शिमला पहाड़ी के पास मोबाइल फोन की दुकान है, को चोरों ने निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि सैमसंग शोरूम से कुछ ही दूरी पर शिमला पहाड़ी चौंक में दिन-रात पुलिस मौजूद होने के बावजूद भी चोर बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि चोरों पर नकेल कंसी जाए और प्रशासन से अपील की है कि दुकान मालिक के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here