238 वैरायटी को अर्ली वैरायटी घोषित करने के मुद्दे पर किया विचार विमर्श

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, पगड़ी संभाल जट्टा लहर और कीर्ती किसान यूनियन के नेताओं ने आज खेतीबाड़ी डायरैक्टर पंजाब, केन कमिश्नर पंजाब और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना के माहिरों से संयुक्त मीटिंग कर गन्ने की 238 वैरायटी को अर्ली वैरायटी घोषित करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया।

Advertisements

लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद खेतीबाड़ी डायरेक्टर पंजाब जसवीर सिंह बैंस ने किसानों को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार से बात कर जल्द ही गन्ने की 238 वैरायटी को पक्के तौर पर अर्ली वैरायटी घोषित करने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में किसानो नेता जंगवीर सिंह चौहान, हर्षलिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरप्रताप सिंह गुरदासपुर, सतनाम सिंह साहनी, सुरिंदर सिंह बल्ल अजनाला, कृपाल सिंह मूसापुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here