ओ.जी.के.एफ.आई. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 24 को होशियारपुर में

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ओकीनावन गोजूरियो कराटे फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा सांतवी ओ.जी.के.एफ.आई. नैशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होशियारपुर के सूद भवन आडीटोरियम में 24 दिसंबर को किया जा रहा है। फैडरेशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक शिहान जगमोहन विज व मानद उपाध्यक्ष बिपुलव मंडल ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि आयोजन समिति के मानद अध्यक्ष मेजर अमित सरीन पी.सी.एस. के सुयोग्य नेतृत्व में पंजाब में इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।

Advertisements

– महामहिम राज्यपाल ने सफल आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं

जिसमें अलग-अलग राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 500 के लगभग कराटे खिलाड़ी भाग लेगे। जिनमें 100 से ज्यादा अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जोकि भारत का प्रतिनिधित्व, मलेशिया, अमेरिका, स्पेन, इंगलैड, जापान, नेपाल, श्रीलंका व अन्य देशों में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के कर चुके है भाग लेगे। जिन्हें वल्र्ड कराटे फैडरेशन व कराटे एसोसिएशन के योग्य रैफरी व जज संचालित करेगे। शिहान जगमोहन विज ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। जिसमें डा. जमील बाली, डा. संजीव कुमार बख्शी, ठाकुर रणजीत सिंह, एडवोकेट दविंदर कुमार, एडवोकेट गौरव गरग, शिव कुमार, सदाशिव गुप्ता, अमित मेहता, अंकुर सूद, सर्बजीत बरमी, विपन कुमार, दीपक शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, दीपक कतना, मैडम रीतिका मेहता, आकिृती, अंजू बरमी, नीती जगमोहन विज, आशा रानी, नीलम सोनी, सुहानी विज, इंजीनियर प्रिंस मेहमी, सैमपाई जसवीर कुमार, कमलजीत सिंह राजू शामिल है।

इस प्रतियोगिता का विशेष आमंत्रण देने पंजाब राज्य भवन चंडीगढ़ पहुंचे फैडरेशन के अध्यक्ष शिहान जगमोहन विज, महासचिव एडवोकेट डा. दीपक शर्मा को पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर ने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंजाब कराटे एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष शिहान गुरप्रीत रोजी सेठी भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले होशियारपुर में ग्यारहवीं नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद होशियारपुर को पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए चुना गया है। प्रतियोगिता से पहले वल्र्ड कराटे फैडरेशन के जज शिहान रजनीश चौधरी (हरियाणा) सभी योग्य कराटे प्रशिक्षकों को रैफरशिप की ट्रेनिंग देने के पश्चात जज बी की परीक्षा लेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here