एनआईटी हमीरपुर का दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को 14वां दीक्षांत समारोह मनाएगा

हमीरपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर 28 अक्तूबर को अपना 14वां दीक्षांत समारोह मनाएगा। वीरवार को एनआईटी परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी और कुल सचिव डॉ. अर्चना नानोटी ने दीक्षांत समारोह की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कर चुके विद्यार्थियों को उपाधियां और पदक देकर नवाजा जाएगा। केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह में 1264 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें स्नातक के 825 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर के 404 और पीएचडी के 35 विद्यार्थी शामिल हैं।   

Advertisements

कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा स्प्रिहा गौतम को डायरेक्टर्स मेडल फॉर बेस्ट ऑल राउंडर से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर स्प्रिहा गौतम के माता और पिता को भी विशेष तौर पर समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह पहली बार हो रहा है जब निदेशक मेडल से सम्मानित होने वाली छात्रा के माता-पिता को भी दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पहले पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है। दीक्षांत समारोह से पूर्व 27 अक्तूबर को रिहर्सल होगी। लड़कों के लिए कुर्ता-पायजामा और हिमाचली टोपी व मफलर, जबकि लड़कियों के लिए सलवार-कमीज और हिमाचली टोपी व मफलर पहनना अनिवार्य रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here