शिवसेना सर्व धर्म पार्टी ने हाथ जोड़ कर किसानों से पराली न जलाने की अपील की 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): शिव सेना सर्व धर्म पार्टी की एक मीटिंग पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की प्रधानगी में हुई। मीटिंग में जावेद खान ने अपने साथियों सहित हाथ जोड़ कर किसानों से पराली न जलाने की अपील की। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि पराली जलाने से पंजाब में दिन प्रति दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ हमारे किसान भाईयों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने आगे कहा कि अगर ऐसे ही पराली  जलाई गई तो पंजाब का हाल भी दिल्ली जैसे हो जायेगा, जिससे पंजाब के लोगों का जहरीली हवा के कारण दम घुटने लगेगा। पंजाब किसानों की धरती है और पंजाब के किसानों को दुनिया भर में अन्नदाता कहा जाता है।

Advertisements

अन्नदाता कभी नहीं चाहेगा की लोगों को बिमारियों का सामना करना पड़े। हमारी पंजाब और केन्द्र सरकार से अपील है कि किसानों के साथ मिल जुल कर कोई योजना बनाये ताकि पराली न जलानी पड़े और किसानों तथा आम जनता को इस जहरीले प्रदूषण से मुक्ति मिले। इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, सिटी प्रधान मोहित शर्मा, राजिंद्र सिद्धू, परवेश शर्मा, आदित्य नारायण, दिनेश, दीपक, नीरज, मनी, रितिक, यश शर्मा, राजिंद्र पाल, बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here