शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी ने बाल दिवस पर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी मोहल्ला कीर्ति नगर होशियारपुर के प्रधान व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अध्यक्षता में बाल दिवस पर जरुरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर उन्होंने बच्चों का मुंह भी मीठा करवाया। इस मौके पर कुलदीप धामी ने कहा कि बच्चों से ही घर-संसार की खूबसूरती होती है ऐसे में सभी का यह फर्ज बनता है कि वे समाज के बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षित बनाने में अपना योगदान दें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सालभर में ऐसे कई दिन आते हैं, तो किसी न किसी के लिए खास होते हैं ऐसा ही एक दिन हर साल बच्चों के लिए बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे के रूप में मनाया जाता है। हर साल देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह से बच्चों की खुशियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। इस मौके पर देशभर में बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर मनीष पाल, नारायण सिंह, दलजीत सिंह, मुनीश शर्मा, अमित कुमार, बलविंदर निक्कू, सतीश कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here