


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार होशियारपुर के एसएसपी का तबादला बतौर संगरुर के एसएसपी के तौर पर किया गया है तथा संगरुर में तैनात एसएसपी को होशियारपुर का कार्यभार सौंपा गया है।
Advertisements

जानकारी अनुसार एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल को यहां से बदलकर संगरुर का एसएसपी लगाया गया है, जबकि संगरुर में कार्यरत एसएसपी सुरेन्द्र लांबा को होशियारपुर लगाया गया है।
