आम आदमी की बुनियादी जरुरतों को पूरा करना सरकार का लक्ष्य: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 20 के मोहल्ला कीर्ति नगर में 18.50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज पाइप लाइन डालने के कार्य की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि इलाके में पिछले 15 वर्षों से सीवरेज के काम की मांग थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए करवाया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पंजाब में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की हर मांग को गंभीरता से विचार करते हुए उसका हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य आम आदमी की बुनियादी जरुरतों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि इलाके में सीवरेज पाइप लाइन पडऩे के बाद सडक़ निर्माण कार्य की भी शुरुआत करवा दी जाएगी ताकि लोगों की किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, पार्षद जसवंत राय, पार्षद मुखी राम के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here