कप्तान सुरभी के नेतृत्व में अंडर-17 महिला क्रिकेट में होशियारपुर ने पटियाला को हराकर जीता कांस्य पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए करवाए जा रहे पंजाब स्कूल खेलों के अंतर जिला अंडर-17 महिला क्रिकेट मुकाबले में होशियारपुर की टीम ने राष्ट्रीय खिलाड़ी व वुडलैंड ओवरसीज स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा सुरभी के नेतृत्व में आज पटियाला की टीम को 24 रन से हराकर कांस्य पदक जीता। जिला फतेहगढ़ साहिब में खेलें जा रहे पंजाब स्कूल खेलों के अंडर-17 महिला टूर्नामैंट में होशियारपुर ने शानदार खेल का परिचय देते हुए गुरदासपुर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना तथा पटियाला को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। होशियारपुर टीम की कोच व श्री हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल में अध्यापक पदक पर कार्य कर रही दविंदर कौर ने टीम की इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी के अलावा जिला स्कूल खेल कमेटी के सदस्य सुखदेव सिंह व प्रभजोत, जरनैल सिंह के अलावा सभी अन्य मैंबरों को जाता है।

Advertisements

जिन्होंने बच्चियों को अच्छा प्रशिक्षण का मौका दिया ताकि वे पंजाब स्तरीय इस टूर्नामैंट में अच्छा प्रदर्शन कर सके। उन्होंने टीम को इस बड़ी जीत पर बधाई देते हुए खिलाडिय़ों को आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। 8 ओवरों के इस मैच में पटियाला की टीम ने टास जीतकर होशियारपुर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। होशियारपुर की टीम ने सुहाना के 27, आस्था शर्मा के नावाद 24 तथा कप्तान सुरभी के नावाद 12 रन की बदौलत 68 रन बनाए। जीत के लिए 8 ओवरों में पटियाला की टीम 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 44 रन ही बना सकी। जिससे होशियारपुर ने कांस्य पदक के लिए खेला जा रहा यह मैच अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here