संजीव अरोड़ा के प्रयासों से कई जरुरतमंदों को मिल रहा लाभ: कैबिनेट मंत्री जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद के प्रांतीय कनवीनर व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा को सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में हुए वार्षिक समारोह के दौरान समाज हित के लिए किए बढिय़ा कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर समारोह दौरान मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर ने जहां स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की वहीं उन्होंने संजीव अरोड़ा की तरफ से पिछले काफी लंबे समय से समाज हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि संजीव अरोड़ा द्वारा नेत्रदान एवं शरीरदान के लिए अलग-अलग संस्थाओं के साथ जुडक़र प्रेरणा स्रोत कार्य जा रहे है जिनका कई जरुरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने बताया कि श्री अरोड़ा की अगुवाई में स्कूल में नेत्रदान के अलावा अन्य सामाजिक विषयों पर सैमिनार एवं जागरुकता कार्यक्रम करवाकर बच्चों को समाजसेवी कार्यों से जोडक़र एक अच्छे नागरिक बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान श्री अरोड़ा ने उन्हें सम्मानित करने के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा एवं स्कूल प्रिंसपिल ललिता अरोड़ा का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, रजिंदर मोदगिल, योगेश चंद्र, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, पार्षद प्रदीप बिट्टू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here