हर विधानसभा क्षेत्र में 6 लाइब्रेरियां खोलने के नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों के चेहरे खिले: आयुष शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक लाइब्रेरियां खोलने के नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं तथा इनका लाभ अब उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा जो, शहरी क्षेत्रों से दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं तथा प्रत्येक विद्यार्थी को ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के समान अवसर मिलेंगे। यह बात जिला लाइब्रेरी बचाओ संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष आयुष शर्मा ने पंजाब सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कही। आयुष ने कहा कि संघर्ष कमेटी की तरफ से पिछले 7 साल से प्रदेश में लाइब्रेरियों की स्थापना, जीर्णोद्वार एवं उनके आधुनिकीकरण की मांग उठाई जा रही है तथा इसके परिणामस्वरुप ही सरकार ने होशियारपुर में आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना की थी।

Advertisements

इसके साथ ही कमेटी द्वारा लाइब्रेरियन व अन्य स्टाफ की तैनाती की मांग भी प्रमुखता से की जा रही है ताकि लाइब्रेरी में आने वाले बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें गाइडेंस भी मिल सके। आयुष ने कहा कि सरकार के इस फैसले से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे तथा यह फैसला उन बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित होगा, जिनके लिए जिला लाइब्रेरी में पहुंचना मुमकिन नहीं होता। हर हल्के में 6 लाइब्रेरियों के निर्माण एवं उनके मापदंड एक जैसे होने से हर लाइब्रेरी में एक जैसी सुविधा मिलेगी। जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र की असीम संभावनाओं को प्राप्त कर पाएंगे। आयुष ने बताया कि जल्द ही प्रदेश को 56 लाइब्रेरियन भी मिलने वाले हैं तथा इस संबंधी भी सरकार द्वारा नोटीफिकेशन जारी कर दी गई है व परीक्षा हो चुकी है, जोकि और भी खुशी की बात है। आयुष ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह इस फैसले को लागू करवाने के लिए आगामी प्रक्रियाओं में तेजी लाए ताकि बच्चे जल्द से जल्द लाइब्रेरियों का लाभ ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here