नशे के खात्मे के लिए समाज का हरेक वर्ग आए आगे, सबको मिलकर लड़ना जरूरी: राणा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी व राजकीय उच्च विद्यालय लोहाखर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोहों का आयोजन किया गया, जिनमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोहों में उन्होंने मेधावी व खेल तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए विद्यालय विद्यार्थी की प्रथम सीढ़ी होता है। विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता जाता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। उन्होंने बच्चों से नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की अपील की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई से हम सबको मिलकर लड़ना है। पूरे समाज के लिए यह भयंकर बीमारी है। जिससे हमारा युवा बर्बाद हो रहा है। नशे का खात्मा तभी संभव है, जब समाज का प्रत्येक वर्ग अपनी जिम्मेदारी व जबावदेही समझते हुए इसके विरूद्ध आवाज उठाएगा। इससे पहले चौरी विद्यालय की प्रधानाचार्या सरीता दुबे व लोहाखर विद्यालय के मुख्याध्यापक यशवंत सिंह ने अपने-अपने स्कूल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। समारोहों में छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां भी बटोरी। इससे पहले विद्यालय पहुंचने पर दोंनो स्कूलों के मुखियों ने विधायक राजेंद्र राणा का विद्यालय स्टाफ के साथ भव्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here