जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल के पूर्व छात्र लैफटिनैंट सर्बजोत सैनी ‘टाक शो’ द्वारा छात्रों से हुए रुबरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़़)। जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर में एक भव्य समारोह में स्कूल के पूर्व छात्र लैफटिनैंट सर्बजोत सिंह सैनी को आमंत्रित कर कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रों के समक्ष टाक शो का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सर्बजोत सिंह ने दसवीं तक इसी स्कूल में शिक्षा हासिल की, इसके बाद मोहाली के महाराजा रणजीत सिंह अकैडमी से बारहवीं तथा एन.डी.ए. के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह ने लैफटिनैंट सर्बजोत सिंह का स्वागत किया तथा बताया कि सर्बजोत सिंह एक बहुत ही होनहार विद्यार्थी रहा है छात्रों में लगन और रुचि के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल मैनेजमैंट ने यह आयोजन किया। सर्बजोत सिंह ने अपने संबोधन में जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर को अपने दिल के बहुत करीब बताया तथा जिक्र किया कि स्कूल में जोरदार स्वागत तथा अहमियत पाकर उन्हें बहुत गौरवांवित महसूस हो रहा है। उन्होंने अपने अध्यापकरगण तथा मैनेजमैट का मजबूत शैक्षणिक नींव तथा अन्य गतिविधियों में मजबूत आधार बनाने के लिए धन्यवाद किया।

Advertisements

सर्बजोत सिंह का कहना है कि स्कूल में एन.सी.सी. में भागेदारी तथा फुटबाल मुकाबलों में हिस्सेदारी से उन्हें अपने लक्ष्य भारतीय फौज में जगह बनाने में बहुत सहायता मिली। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय फौज में जाने का सपना उनके माता-पिता का था तथा वे अपने माता-पिता की खुशी में ही अपनी खुशी देखते है। अपने माता-पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए जो आत्म-विश्वास तथा सही ज्ञान की आवश्यकता थी उसकी नींव इसी स्कूल में रखी गई। एक अन्य छात्र के जवाब में सर्बजोत सिंह ने कहा कि फौज में काम करना कोई नौकरी नहीं है यह जनून अपने में लाना पड़ता है तथा यह जनून जिंदगी जीने का तरीका बन जाता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी काम में स्थिरता, लगन और सही दिशा में मेहनत महत्वपूर्ण है, नतीजे खुद ब खुद सकारात्मक होंगे। वासल ऐजुकेशन के चैयरमैन संजीव वासल तथा सीईओ राघव वासन ने कहा कि बच्चों के लिए सही मार्गदर्शन तथा प्रेरणादायक वह है जो उसी रास्ते से गुजरा हो जहां से वह गुजर रहे है। उन्होंने लैफटिनैंट सर्बजोत सिंह सैनी और परिवार को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here