बेगमपुरा टाईगर फोर्स के चौकी इंचार्ज सुखदेव को किया सम्मानित 

होशियापुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर  फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा तथा ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में चौंकी पुरहीरा के इंचार्ज ए.एस.आई. सुखदेव सिंह की बढ़िया कारगुज़ारी, इलाके में बिक रहे नशे तथा दिन दिहाड़े हो रही लूटमार को काबू डालने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फोर्स के नेताओं ने कहा कि जब से पुरहीरां चौंकी का चार्ज ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने लिया है उसी दिन से ही इलाके में नशाखोरी तथा लूटमार को बहुत बड़े स्तर पर ठल्ल पाई है। नेताओं ने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स 2009 से ही समाज सेवा के कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि बेेगमपुरा टाईगर फोर्स सभी वर्गों की सांझी फोर्स है न कि किसे एक वर्ग की फोर्स है। इस अवसर पर चौंकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने अपील की कि पब्लिक नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि ज़िला कप्तान के आदेशो के अनुसार नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि वो इस हलके को भलीभांति जानते हैं तथा अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के लोगों को पुलिस को डटकर सहयोग देना चाहिए ताकि अपराधिक घटनाओं को ठल्ल पाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले लड़ाई झगड़ों को प्राथमिकता के अधार पर हल करने का यत्न किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छोटी उम्र के बच्चों को वाहन देकर सड़कों पर न भेजा जाये ताकि बढ़ रही घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना नम्बर के चलने वाले दो पहिया वाहनों तथा प्रैशर हार्न लगे वाहनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। इस अवसर पर अन्यों के इलावा सतीश कुमार सीनियर ज़िला उप-प्रधान, सभी सुन्दर नगर, रवि, सुन्दर नगर, बाली फतेहगढ़, अमनदीप, बिट्टू विरदी  पंच शेरगढ़, गोगा, कमलजीत डाडा, रवि कुमार, साबी डी.जे.वाला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here