युवा पढ़ाई के साथ साथ खेलों के लिए भी समय निकालें: आशीष शर्मा 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। हमीरपुर सदर विस क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। इस मौके पर आयोजकों व अन्य युवाओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक आशीष शर्मा ने विधिवत दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने  कहा कि खेलें हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखती हैं। युवाओं को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के साथ साथ खेलों के लिए भी समय निकलना चाहिए और कोई न कोई आउटडोर गेम जरूर खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज खेलों में भी कई युवा जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। विधायक ने आयोजकों को इस टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।

Advertisements

 बता दें कि टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा। इसमें बीस टीमें भाग ले रही हैं। पहला मैच भरनोट और अम्मण की टीम के बीच हुआ। अम्मण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी भरनोट की टीम 80 रनों पर ऑल आउट हो गई। अम्मण ने भरनोट को 42 रनों  से हराया। इस मौके पर आयोजक रोहित, पंकज, शुभम, अनूप, आशीष, निशांत साहित अन्य युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here