श्री कृष्ण मंदिर गांधी चौक रूपनगर से निकाली गई अक्षत यात्रा

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। श्री अयोध्या धाम जी से आए पूजित अक्षत रूपनगर के सभी मंदिरों में पहुंचाए गए, श्री कृष्ण मंदिर से चलकर सबसे पहले सभी मंदिरों के प्रतिनिधि माई पारों मंदिर में पहुंचे इसके बाद श्री हनुमान मंदिर, बजरंग बाजार में पहुंचने के पश्चात सभी मंदिरो के कार्यकर्ता अपने-अपने मंदिरों में अक्षत ले गए। इसके पश्चात मंदिरों के प्रतिनिधि इनको सभी भक्तजनों के घर में पहुंचाएंगे। जिसे भक्तजन अपने-अपने पूजा घर में रखेंगे तथा 22 जनवरी को सभी भक्तजन अपने अपने घरों में दीपमाला करेंगे तथा इस दिन को पूरे शहर में दीपावली की तरह मनाएंगे।

Advertisements

इस मौके पर श्री भारतीय महावीर दल के राष्ट्रीय दलपति कपिल देव शर्मा ने सारी हिंदू पीढ़ी को भाग्यशाली बताया जो इस शुभ अवसर को अपनी आंखों से देख पाएंगे, उन्होंने सभी सदस्यों को बताया की श्री हनुमान मंदिर रूपनगर में 22 जनवरी को श्री सुंदरकांड जी के पाठ रखा जाएगा तथा श्री अयोध्या जी से लाइव कार्यक्रम एलईडी के द्वारा मंदिर में दिखाया जाएगा।

इस मौके पर विष्णु भटनागर, कपिल देव शर्मा, जगदीश चंद्र काजला, टोनी वर्मा, राकेश चोपड़ा, रमन कालिया, हरमिंदर पाल सिंह वालिया, पी पी कुमार, पंडित हरिश्चंद्र, शंकर शर्मा, सोमराज शर्मा, एकांश कथूरिया, हेमंत कालडा, महेश कपूर, अशोक कुमार, रजनीश कपूर, रविंद्र ओबेरॉय, रविंद्र कुमार, राघव शर्मा, सुरिंदर कुमार, सूरज प्रकाश, अनिकेत शर्मा मुख्य तौर पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here