होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। गांव बस्सी गुसाम हुसैन में आज 16 जनवरी का दिन पूरी तरह से मातम भरा रहा, क्योंकि दो दिन पहले ही गांव के एक परिवार के पांच सदस्यों की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनका संस्कार किया गया। इस दौरान गुरदीप व उसकी पत्नी कुलदीप कौर एवं उनकी बेटी इशिका व गनिका को गुरदीप के भाई कुलविंदर सिंह एवं अमरीक को उसके बेटे गगनदीप ने मुखाग्नि भेंट की। इस दौरान पूरा गांव व संस्कार में पहुंचे लोगों की आंखें पूरी तरह से नम थी और हर कोई इस त्रास्दी को सहन नहीं कर पा रहा था। इस दौरान जहां गांव के पंच-सरपंच तथा आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से सभी को अंतिम विदाई दी वहीं उनके मन में एक बात का मलाल भी था कि होशियारपुर के गांव बस्सी गुलाम हुसैन में इतनी बड़ी त्रास्दी हो गई व सैनी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और इस दुख की घड़ी में न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा और न ही किसी बड़े नेता ने गांव पहुंच कर मृतकों को अंतिम विदाई देनी जरुरी समझी।
गौरतलब है कि 14 जनवरी को जब गांव जाजा स्थित अपने जठेरों के माथा टेक कर वापस लौट रहे गांव बस्सी गुलाम हुसैन निवासी गुरदीप सिंह सैनी (38) पुत्र सेवा सिंह की कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में गुरदीप सिंह व उसकी पत्नी कुलदीप कौर (35), उनकी बेटी इशिका (4) तथा चचेरे बड़े भाई अमरीक सिंह पुत्र चन्नण सिंह की मौत हो गई थी, जबकि गुरदीप की दूसरी बेटी गनिका (8) अमरीक सिंह की पत्नी जसविंदर कौर व बेटी मन्नत गंभीर रुप से घायल हो गईं थी, मगर बाद में उपचार दौरान गनिका ने भी दम तोड़ दिया था। गुरदीप सिंह के भाई कुलविंदर सिंह जोकि विदेश में था के तुरंत लौटने पर आज 16 जनवरी को सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।