छत्रैहल के वासु देव ने टौणी देवी स्कूल को दिया 20 हजार रुपए का योगदान

हमीरपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । मनुष्य मंदिरों सहित हर क्षेत्र में दान करते है, लेकिन विद्यालयों में शिक्षा के लिए दिया गया दान ही गरीब तबके के छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठता सिद्ध करता है। इसी तरह की मानवता की मिसाल टौणी देवी  में देखने को मिली जब गाँव छत्रैहल से अभिभावक वासु देव राजकीय उत्कृष्ट  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी  के विकास के लिए 20 हज़ार रूपए दान देने पहुंचे   I

Advertisements

 उनका कहना था कि पाठशाला में कार्यरत प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा और उनकी टीम द्वारा पाठशाला में करवाए जा रहे कार्य को देख कर उनके मन में सहयोग करने का विचार आया प्रधानाचार्य ने  समस्त बच्चों ,अध्यापकों , अभिभावकों एवम पाठशाला प्रबंधन समिति की  ओर से इस अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह  एक ऐसी पाठशाला है जहां  हमेशा स्थानीय लोग बच्चों के लिए कुछ न कुछ सहायता एवं दान देने के लिए तैयार रहते हैं ।

उन्होंने अन्य समाजसेवियों से भी आह्वान करते हुए कहा कि  शिक्षा सफलता की कुंजी है, और हमारे लिए आपका एक –एक पैसा महत्वपूर्ण है इसलिए आगे आएं और जिला हमीरपुर में सभी सुविधाओं से युक्त एक उच्च गुणवत्ता वाला स्कूल बनाने में हमारा सहयोग करें। वहीँ पाठशाला प्रबंधन समिति  के अध्यक्ष रमन मल्कानिया ने उमीद जताई कि भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग स्थानीय लोगों का मिलता रहेगा ताकि पाठशाला की तस्वीर बदली जा सके  इस अवसर पर, सतीश,कृष्ण , पवन ,संजय,संजीव  सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here