मोदी की गारंटी वाली वैन होशियारपुर के वार्डो में जाएगी: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की विकसित भारत संकल्प यात्रा गांवों से होते हुए अब शहरी इलाकों में आ रही है।दिन भर में 2 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 13 जनवरी को सुबह 11 बजे बाबा साहब अम्बेडकर चौक,बस स्टैंड और दोपहर 3 बजे घण्टा घर चौक इसके अगले दिन 14 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे सैशन चौक और दोपहर 3 बजे शहीद भगत सिंह चौक, जबकि 15 जनवरी को सुबह 11 बजे गुरु रविदास महाराज चौक, रहीमपुर चौक और दोपहर को 3 बजे आईटीआई कालेज, जालंधर रोड पर वैन आएगी।

Advertisements

जिसमें वहां के आम लोग  पीएम स्वनिधि, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल भुगतान क्रांति, पीएम ई-बस सेवा, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी केंद्र सरकार की प्रासंगिक कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को अवगत करवाया जाएगा और फार्म भर कर उन्हें सीधा लाभ पहुचाया जाएगा। शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली यह वैन गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर चलाई जा रही है ताकि जो इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here