सरकारी स्कूल शेरगढ़ में इतिहास विषय के लेक्चरारो का लगाया गया एक दिवसीय सेमिनार  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इतिहास विषय के लेक्चरारो का एक दिवसीय सेमिनार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में प्रिंसिपल राजन अरोड़ा की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें 45 के करीब जिलेभर के इतिहास के लेक्चरर ने भाग लिया। इस मौके पर इतिहास के जिला रिसोर्स पर्सन मनदीप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार समय के अनुसार शिक्षण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले समय में काफी कुछ ऑनलाइन शुरू किया गया है जिसकी जानकारी प्रत्येक शिक्षक को होना जरूरी है। इस तरह की ट्रेनिंग जिले के अधिकारियों को भी प्रदान की जाती है ताकि वह पूरी तरह से अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार का मतलब तभी सार्थक हो सकता है अगर हम इसमें दी गई जानकारी को बच्चों तक पहुंचाएं और उनमें ज्ञान का संचार करें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इतिहास का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां से हमें पिछले समय में हुई घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है ‘ जहां से शिक्षा लेकर हम आगे की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चा जैसे-जैसे अगली क्लास में जाता है उसकी पढ़ाई में रुचि प्रभावित होने लगती है। इसके के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों को तलाश कर हमें उसे पढ़ाई के साथ जोड़ने में अपनी भूमिका को अच्छे तरीके से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को मोटिवेट करने में सहायक होता है ‘ बच्चा अध्यापक की बात अच्छे तरीके से समझ पाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर कदम उठा रही है और हमें सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना होगा। सेमिनार के दौरान  डीआरपी मनोज दत्ता रणजीत सिंह परमजीत सिंह आदि ने भी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here