अवध में भगवान राम के विराजमान होने से आज पूरा विश्व राममयी हैः अविनाश खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अयोध्या जी में श्री राम मंदिर में श्री राम लला जी के विराजमान होने की खुशी में सेवावर्ती सुन्दर नगर श्री बजरंगबली मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने उपिस्थत होकर राम भक्तों को प्राणप्रतिष्ठा की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के साथ आज पूरा विश्व राममयी माहौल में रंग गया है तथा आज हर भारतवासी ने 22 जनवरी को एक पर्व के तौर पर मनाया है। उन्होंने कहा कि करीब 500 साल के बाद राम जी की घर वापसी एक सुखद आनंद है तथा उन्होंने सरकार से मांग की कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाए तथा इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा होनी चाहिए।

Advertisements

इस अवसर पर हवन यज्ञ में भाग लेते हुए राम भक्तों ने लगाए गए लंगर में सेवा की। इस मौके पर भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा होने से आज पूरा देश उल्लास के माहौल में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस लंबे संघर्ष में कुर्बान हुए बलिदानियों का हम ऋण कभी नहीं चुका सकते तथा रहती दुनिया तक उन्हें याद किया जाता रहेगा। इस दौरान श्री हनुमान कमेटी द्वारा अविनाश राय खन्ना व डा. रमन घई को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज कुमार, राकी, विशाल कुमार, संदीप, कालीचरन, कुर्बान आदि सहित अन्य राम भक्त मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here