ईएसए ने पृथ्वी पर चंद्रमा की सतह को बनाने की योजना का किया खुलासा

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़), पलक। यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ईएसए) ने सोशल मीडिया पर एक नई वीडियो शेयर की है। इस वीडियों में पृथ्वी पर चंद्रमा की सतह को फिर से बनाने की योजना का खुलासा किया गया। वीडियों में बताया गया कि इस प्रोजेक्‍ट के लिए यूके और जर्मनी के वैज्ञानिकों के ग्रुप ने ग्रीनलैंड की एक माइन के साथ सहयोग किया है। माइन एक ऐसी चट्टान उपलब्‍ध कराएगी, जिसमें चांद की सतह पर मिलने वाले सामाग्री जैसे गुण हैं। वीडियो में बताया गया है कि यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी दो टेस्‍टबेड तैयार कर रही है। पहले में चंद्रमा के उस इलाके की नकल की जाएगी, जहां विशाल लावा के मैदान हैं। दूसरे में करीब 20 टन एनोर्थोसाइट का उपयोग करके चंद्रमा की धूल भरी सतह को तैयार किया जाएगा। 

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here