नशा हमारे समाज पर बहुत बड़ा कलंक हैं: मनीष सोनी  

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। नशा मुक्ति अभियान में स्काउट गाइड का निश्चय प्रोजेक्ट एक सराहनीय कदम है। यह बात एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में स्काउट्स एवं गाइड्स के  निश्चय प्रोजेक्ट के तहत आयोजित एक समारोह में कही। एसडीएम हमीरपुर का समारोह स्थल पर पहुंचने पर प्रिंसिपल रजनीश रांगड़ा और स्कूल स्टाफ ने स्वागत किया। एसडीएम मनीष सोनी ने आगे  कहा कि इसे हमें हर हाल में मिटाना पड़ेगा, ताकि हमारे युवाओं का भविष्य सुधर सके। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ना कोई कठिन कार्य नहीं है। इसे छोड़ने के लिए व्यक्ति की इच्छा शक्ति प्रबल होनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और अच्छे लोगों की संगत करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश को आज सुयोग्य नागरिकों की बहुत जरूरत है और आप सब इन बुराइयों से दूर रहकर न केवल अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं अपितु एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर ने निश्चय प्रोजेक्ट में बेहतरीन कार्य करने वाले स्काउट्स गाइड को मैडल देने के साथ साथ बीडीसी सदस्य विचित्र सिंह, किशोर चंद, पंचायत प्रधान बारीं से रविंदर, टपरे से दीवान चंद,पटनौण से कमलजीत, समीरपुर से चंद्रमोहन, समाजसेवी राजेंद्र राण, पाठशाला  प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमन, महिला मंडल चाहड, टपरे, बारीं, झानिक्कर डॉक्टर आकांक्षा, गाइड कप्तान कुसुम लता स्काउट मास्टर सतीश राणा, मीडिया बंधुओं रजनीश शर्मा, रविंद्र ठाकुर, मंगलेश, कपिल बस्सी, बबिता, राजीव को भी सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here