झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे नए सीएम

झारखंड (द स्टैलर न्यूज़), पलक। झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी मुताबक जमीन घोटाले के बारे में पूछताछ करने के लिए ईडी की टीम बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे हेमंत सोरेन के घर पहुंची। जांच एजेंसी ने हेमंत सोरेन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Advertisements

सवाल-जवाब के बाद जीत के संकेत दिखाते हुए हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे। विधायकों की गाड़ियों को राजभवन के बाहर ही रोक दिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पुष्टि की कि हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। यानी हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद वह झारखंड के नये मुख्यमंत्री होंगे। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राजभवन के बाहर हंगामा तेज हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here