रयात बाहरा बीसीए के छात्रों ने आईटी कंपनी का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के बीसीए विभाग के बी.वीओसी (डब्ल्यूटीएम) के  दूसरे सेमेस्टर  के छात्रों ने आईटी कंपनी का दौरा किया।  इस संबंध में विभाग के प्रभारी प्रो सतिंदर कौर ने बताया कि वेब डेवलपमेंट कैटेगरी, एंड्रॉइड ऐप डेवलपमेंट श्रेणी,  आईओएस ऐप डेवलपमेंट के बारे में छात्रों ने जानकारी हासिल की इस मौके कंपनी के अजय कुमार (सीईओ) और  मोहित (डायरेक्टर ) ने छात्रों को बताया कि आई टी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) एक व्यापक क्षेत्र है जिस में तकनीकी ज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, और डिजिटल समाधानों का विकास शामिल है। इसमें कंप्यूटर विज्ञान, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, डेटा साइंस, साइबर सुरक्षा और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी प्रोजेक्टों के विकास के लिए प्रयुक्त विभिन्न चालू प्रौद्योगिकियों से रूबरू कराया। वहीं कंपनी ने छात्रों को अपनी कुछ चल रही लाइव प्रोजेक्टों का भी प्रदर्शन किया। इस मौके छात्रों के साथ प्रो जतिंदर सिंह ने भी कंपनी का दौरा किया।  

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here