रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत  रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से 11वीं कक्षा तक के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के  कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन, प्रिंसिपल डॉ हरदीप सिंह, एडमिशन सैल हेड डॉ कुलदीप कौर की देखरेख में हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों ने ट्रैफिक संकेत और ट्रैफिक नियमों पर अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए बहुत सुंदर पोस्टर बनाए और उनके बारे में जानकारी दी।

Advertisements

इस प्रतियोगिता का परिणाम 13 फरवरी को घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ वालिया ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे। डॉ हरदीप सिंह ने भी कहा कि रयात बाहरा स्कूल में भविष्य में ऐसी और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा और बच्चे भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। इस मौके पर स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here