जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र ने मिशन स्माइल के तहत बस स्टैंड में जनजागरूकता अभियान चलाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर और डा. हरबंस कौर, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव के निर्देशानुसार स्माइल अभियान के दूसरे दिन आज होशियारपुर बस स्टैंड में जसवीर सिंह जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज़ होशियारपुर के सहयोग से एक हेल्प डेस्क लगाया गया। इस हैल्प डेस्क में प्रशांत आदिया काउंसलर जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर, डा. सुखप्रीत कौर मनोचिकित्सक सोशल वर्कर, प्रो. रुपेश शर्मा, जे. आर. पॉलीटैक्निक कॉलेज, अश्वनी कुमार इंस्पैक्टर पंजाब रोडवेज़, सतनाम सिंह रिकार्ड कीपर तथा महिंद्र सिंह स्टेशन सुपरवाईज़र आदि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रशांत आदिया काउंसलर, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर ने बताया कि इस स्माइल अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को नशे के कुप्रभावों, नशे की लत के कारणों और पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशाखोरी के मुफ्त इलाज के बारे में जागरूक करना है।

Advertisements

आम जनता में अगर किसी व्यक्ति को ड्रग काउंसलिंग की जरूरत है तो वह व्यक्ति अपनी काउंसलिंग करवा सकता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से नशे के दल-दल से बाहर निकल कर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहता है, उसकी इस अभियान के तहत सहायता की जाएगी। इससे नशे से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार के चेहरे पर मुस्कान और आशा की किरण देखी जा सकेगी। इस मौके पर हेल्प डेस्क पर 105 लोग आए, जिनमें से 25 लोगों ने इलाज के बारे में जानकारी ली, 25 लोगों की काउंसलिंग की गई , 50 निजी नशा मुक्ति केंद्रों से तथा 5 सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों से इलाज करवा चुके थे। इस मौके पर पंडित जे. आर. सरकारी बहुतकनीकी संस्थान होशियारपुर के एंटी ड्रगस टीम के वालंटियर कृष्व सोनी, ईशान करन सिंह, अभि कुमार, सुच्चा सिंह ने आम जनता को नशे के दुषप्रभावों के बारे में जागरुक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here