बेझिझक होकर जनता बताए अपनी समस्या, समाधान करेंगे: राणा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुजानपुर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। एतिहासिक धरोहरों को सहेजने के साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर काम किया जा रहा है। उनका यही विजन है कि सुजानपुर शहर विकास के लिहाज से अग्रणी हो, जहां किसी तरह की मूलभूत सुविधा की कमी न हो। उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर का पुराना एवं एतिहासिक वैभव फिर से लौटाना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करने का उनका प्रयास है तथा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आई आपदा से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार व प्रशासन ने हर प्रभावित तक पहुंचकर सहायता पहुंचाई है। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वायदे किए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। सुजानपुर क्षेत्र में ही सिविल अस्पताल को 50 से 100 बिस्तरों का कर अतिरिक्त स्टाफ की भी स्वीकृति मिल गई है। टौणीदेवी में सरकारी क्षेत्र में डिग्री कालेज खोला जा रहा है, जिसकी अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य विकास कार्यों को भी तेजी दी गई है। उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से भी आह्वान किया कि अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है, तो बेझिझक होकर उनसे मिलकर उन्हें बताएं। हर समस्या का समाधान किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here