मंडी के अमर भारती स्कूल की बस आगरा हाई-वे पर पलटी, दर्जनों बच्चे घायल, पांच गंभीर

amar-bharati-school-bus-accident-agra-express-high-way-UP.jpg

हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित अमर भारती स्कूल के छात्रों को आगरा का ताज महल दिखाने ले जा रही बस का टायर फटने से बस यमुना एक्सप्रैस-वे पर पलट गई। जिससे दर्जनों बच्चे घायल हो गए तथा एक बच्चे की मौत बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisements

जहां पर पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी अनुसार अभी तक घायलों में प्रांजल पुत्र ओम प्रकाश, कंचन, प्रीति पुत्री भूपेन्द्र पाल सिंह जिला मंडी थाना कोहली तथा ओशन पुत्री अश्विनी के नाम ही मिल पाए हैं। घायलों का जिला अस्पताल, एतमादपुर तथा आगरा के एस.एम. आपाताकालीन में उपचार चल रहा है।
जानकारी अनुसार हाई-वे पर खंदौली के समीप बस का टायर फटने से बस पलट गई तथा बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर एकत्रित हुए स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here