संतुलन बिगड़ने कारण तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 15 की मौत

उत्तर प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पर कएएपटियाली-दरियावगंज मार्ग पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। जानकारी मुताबक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार श्रद्धालु एटा के जैखड़ा से कासगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ओवरटेक करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और तालाब में पलट गई। इस हादसे के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल  रहा है और मामले की जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here