वित्त मंत्री ने पेश किया पंजाब का सबसे बेकार बजट: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा पंजाब का वर्ष 2024-25 का जो बजट पेश किया गया हैं, उसके बारे में पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि आज तक का सबसे बेकार बजट हैं। उन्होंने कहा कि आज तक हर बजट में  विभिन्न मतों पर खर्चा किये जाने वाले मदों के आकड़े तथा आमदन के साधनों के आंकड़े पेश होते रहे  हैं परन्तु बजट में देखने वाली बात तो यह होती हैं कि वित्तीय घाटा कम करने की क्या कोशिशे की गई हैं तथा सरकार द्वारा किये गए वायदों को पूरा करने के लिए बजट में क्या प्रावधान किये गए हैं।  अगर बात करें आम आदमी पार्टी के वायदों की तो सरकार बनते ही 18 वर्ष के ऊपर सभी महिलाओं को प्रति महीना 1000 रूपये देने का वायदा किया गया तथा 16 मेडिकल कॉलेज खोलने का वायदा भी  किया गया थे ।  

Advertisements

इस के अतिरिक्त भी बहुत से वायदें भी किये गए था।  किसानों को सभी 23 फसलों पर सरकार द्वारा एम.एस.पी देने की ग्रांटी भी दी गई थी परन्तु  बजट को उठा कर देखे तो इन सभी वायदों को पूरा करने के लिए बजट में कुछ भी नहीं रखा गया जब कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपना 60 % हिस्सा दो साल पहले ही दिया जा चुका  हैं।  इसी तरह पंजाब में नई इंफ़्रास्टैक्चर के लिए भी नाम  मात्र ही प्रावधान किये गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा बेकार बजट पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस मौके पर जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, अशोक कुमार शोकी, संजू अरोड़ा, कारन कपूर आदि उपस्थित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here