मोदी सरकार की नीतियों से बेरोजगारी दर में हुई भारी कमी: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता  तीक्ष्ण सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मोदी सरकार की कुशल नीतियों के कारण देश में चौमुखी विकास होने के साथ-साथ  रोजगार के अवसरों में भी  बढ़ोतरी हुई है।  उन्होंने कहा कि महिलाओं की बेरोजगारी दर में भी भारी कमी देखने को मिली है। जो कि  राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन की ताजा रिपोर्ट से जानकारी प्राप्त हो रही है।  उन्होंने कहा कि बावजूद कोरोना काल  में जब  सभी काम ठप हो गए थे तथा  पूरी दुनिया मंदी की मार झेल रही थी, भारत सरकार की जनहितैषी नीतियों  के फल स्वरूप भारत में बेरोजगारी की दरों में कमी बताई गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार 15 साल से अधिक उम्र के लोगों की  बेरोजगारी दर वर्ष 2023 में घट कर 3.1% रह गई है, जबकि महिलाओं  लिए यह आंकड़ा महज  3 % है यानी नौकरियों में भी महिलाओं ने लंबी शिलांग लगाई है। 2021 में बेरोजगारी दर 4.2 % थी तथा 2022 में इसमें कमी दर्ज की गई जिसमें यह 3.6 % रह गई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों  में बेरोजगारी की दर में भारी कमी दर्ज की गई है। जो कि युवाओं के लिए एक शुभ संकेत है।  बेरोजगारी दर घटने के पीछे मुख्य कारण मोदी सरकार द्वारा मेक इन इंडिया के अंतर्गत शुरू की गईं स्टार्टअप स्टैंडअप तथा मुद्रा लोन स्कीमों  की काफी भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर बेरोजगारी दर में इसी प्रकार  कमी होती रही तो भारत में जल्द ही कोई भी बेरोजगार नहीं बचेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here