2 करोड़ 44 लाख की लागत से सरकारी आईटीआई होशियारपुर का होगा कायाकल्प: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि प्रदेश के नौजवानों को ऐसे कोर्स करवाए जाएं जिसमें रोजगार की ज्यादा संभावनाएं है। इसी लिए पंजाब सरकार स्किल कोर्सों पर ज्यादा फोकस कर रही है और नौजवानों को यह कोर्स करने के लिए प्रेरित भी कर रही है। वे आज 2 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से सरकारी आई.टी.आई. होशियारपुर की विशेष मरम्मत के कार्य का नींव पत्थर रखने के दौरान विद्यार्थिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकारी आई.टी.आई. होशियारपुर का कायाकल्प बड़े स्तर पर किया जा रहा है ताकि यहां पढ़ने आने वाले बच्चों को एक अच्छा माहौल मिले। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. की ईमारत की हालत बहुत खराब है, इस लिए पंजाब सरकार की ओर से करीब 2 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से आई.टी.आई. की ईमारत की मरम्मत करवाई जा रही है। इस कार्य में आई.टी.आई. का प्रशासनिक ब्लाक, वर्कशाप व आटोवर्कशाप शामिल है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पब्लिक हैल्थ व अन्य विभागों की ओर से यह कार्य पूरा किया जाएगा, जिनमें छतों की रिपेयर, फ्लोरिंग, बिजली की तारों व अन्य कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के अनुकूल माहौल व उन्हें हर बुनियादी सुविधाएं देना यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने आई.टी.आई. के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को पढ़ाई के पक्ष से कोई कमी न आए।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मात्र 2 वर्ष में ही सरकार ने प्रदेश हित में क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री को सबसे ज्यादा चिंता प्रदेश के नौजवानों की है। उन्होंने कहा कि नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वे पंजाब में रहकर ही मेहनत करें क्योंकि पंजाब में देश की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज निवेश कर रही है औऱ प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 41 हजार से ज्यादा नौजवानों को मात्र दो वर्षों में पक्की सरकारी नौकरियां प्रदान की है। इस दौरान एक्सीयन लोक निर्माण विभाग एक्सीयन राजीव सैनी, प्रिंसिपल रुपिंदर सिंह, वाइस प्रिंसिपल बलविंदर कुमार, आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव सतवंत सिंह सियाण, हरमिंदर सिंह गोपी, प्रो. बहादुर सिंह सुनेत, पार्षद जसवंत राय, कुलविंदर सिंह हुंदल, जसप्रीत हुंदल, जगदीप सिंह, गुरनाम सिंह, गुरदेव सिंह व आई.टी.आई का अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here