सूदरनगर के स्लम एरिया मे मतदाताओ को मताधिकार का समझाया महत्व

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रशन अधिकारी- कम- एस.डी.एम. प्रीत इंदर सिंह बैंस, चुनाव कानूगो मैडम हरप्रीत कौर तथा जिला शिक्षा अधिकारी सैकंडरी गुरिंदरजीत कौर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज  विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी राकेश कुमार ,सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा संजीव अरोड़ा ने स्लम एरिया सुंदरनगर मे जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा संदीप कुमार सूद ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक  वोट की कीमत एक समान होती है। भारतीय संविधान बिना किसी भेदभाव के हम सबको मताधिकार देता है।

Advertisements

इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम चुनाव के समय इसका इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति की जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है तथा उसने अभी तक अपनी वोट नहीं बनवाई है तो वह पहल के आधार पर अपनी वोट जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने दैनिक कार्य समय पर करते हैं। 

इसी तरह हमें वोट बनाने तथा चुनाव के समय इसका इस्तेमाल करने को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। आज का दौर कंप्यूटर का दौर है। इसलिए ऑनलाइन भी वोट बनवाई जा सकती है। हमें अपने आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि सरकार बनाने में हमारी अहम भूमिका होती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here