राजपूत सभा ने की नियुक्तियां, धर्मवीर, इंदू, मोंटी व राजीव को सौंपी जिम्मेदारियां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा होशियारपुर के पदाधिकारियों की एक विशेष सभा प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन सूरज नगर में हुई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य, महिला विंग की प्रधान एवम् युवा विंग के प्रधान पद के लिए चयन किया गया। उपस्थित माननीय सदस्यों द्वारा राजपूत सभा में ठाकुर धर्मवीर सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, ठाकुर इंदु चंदेल को प्रधान महिला विंग, मोंटी ठाकुर को प्रधान युवा विंग और ठाकुर राजीव कुमार का मीडिया प्रभारी के पद के लिए सर्वसहमति से चयन किया गया।

Advertisements

इस मौके पर मुख्य सचिव कैप्टन डा. सुभाष डडवाल ने चयन प्रक्रिया पूरी होने उपरान्त कार्यकारिणी कमेटी के सभी सदस्यों का परिचय उपास्थित माननीय सदस्यों से करवाया और नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाए दीं। इस अवसर पर प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह ने कहा कि राजपूत सभा मात्र एक सभा न होकर राजपूत बिरादरी के अधिकारों की रक्षक भी है तथा जहां भी राजपूतों के अधिकारों का हनन होगा, वहां पर सभा डटकर खड़ी मिलेगी। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपना दायित्व पूरी मेहनत और निष्ठा से निभाने की प्रेरणा दी। इस  मौके पर ठाकुर नेत्र चंद चंदेल, ठाकुर गोपाल सिंह डोगरा, ठाकुर मीर सिंह, ठाकुर सुदर्शन डडवाल, ठाकुर सतीश जसवाल, ठाकुर हरकृषण, गोपाल जसवाल, ठाकुर चंचल डडवाल, ठाकुर बलराम सिंह जरियाल, कंवर दिलबाग सिंह और लक्की ठाकुर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here