युविका कार्यक्रम के अधीन गोविंदपुर खुन-खुन स्कूल की गुरलीन ने पूरे भारत से चुने गए 350 विद्यार्थियों में बनाया अपना स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय अंतरिक्ष खोज संस्था इसरो द्वारा आयोजित युविका कार्यक्रम के अधीन होशियारपुर जिले के सरकारी हाई स्कूल गोविंदपुर खुन-खुन की नौंवी कक्षा की होनहार छात्रा गुरलीन कौर ने पूरे भारत से चुने गए 350 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया है। गुरलीन कौर को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग देहरादून में 15 दिन की ट्रेनिंग का अवसर प्राप्त हुआ है। इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका समृतु राणा तथा गाइड अध्यापिका पवनदीप चौधरी एवं स्मूह स्टाफ ने गुरलीन को बधाई दी। मुख्य अध्यापिका ने कहा कि इस स्कूल का बच्चा पहले भी भारतीय अंतरिक्ष खोज संस्था इसरो में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुका है और साइंस के विषय में वह अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बना चुका हैं, जो कि दूसरों के लिए भी एक उदाहरण बनती जा रही है। उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके स्कूल की छात्रा को इसरो द्वारा चुना गया है। पूरे देश में चयनित विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाना वास्तव में उसकी योग्यता और गाइड अध्यापिका की मेहनत को दर्शाता है। उन्हें खुशी है कि उनका सारा स्टाफ बहुत काबिल है, और स्कूल को उच्च प्राथमिक स्तर प्रदान करने में योग्यता रखता है। उन्होंने कहा कि गुरलीन की इस सफलता से दूसरे विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here