संस्थापक दिवस पर खेल अकादमी नवाचार एवं रक्तदान शिविर आयोजित

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः ध्रुव नारंग। जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 2 अप्रैल 2024 को संस्थापक दिवस के अवसर पर खेल अकादमी नवाचार एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। करण मेहता (डी.पी.आर.ओ), स्कूल मैनेजमेंट सूबा भूपिंदर सिंह व गुणवंत कौर मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए। करण मेहता ने खेल अकादमी का नवाचार किया तथा कहा कि सभी बच्चों को अपने पूरे दिन में कम से कम आधा घंटा शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए जिससे हमारा मानसिक तनाव काम हो सके। इससे हमें एकाग्रचित होने में सहायता मिलती है। संस्थापक दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया।

Advertisements

जिसमें डॉ वरुण बवेजा (बवेजा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल), डॉ उज्जवल प्रकाश झा (आंखों के डॉक्टर), डॉ सिमरदीप और डॉक्टर जसमीत (दशमेश हॉस्पिटल), गुरु कृपा ब्लड समिति (विजेंद्र हॉस्पिटल रोपड़) इस शिविर में उपस्थित हुए। स्कूल मैनेजमेंट सूबा भूपिंदर सिंह जी ने भी अपना रक्तदान दिया। स्कूल निदेशक गुरप्रीत माथुर ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। यदि एक व्यक्ति भी अपना रक्त दान देता है उससे तीन लोगों को बचाया जा सकता है। उप प्रिंसिपल भूपिंदर कौर ने कहा कि अब हमारे स्पोर्ट्स अकादमी में हमारे छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर सके और उन्होंने कहा के हम सबको खून दान कर हर ज़िन्दगी अनमोल बनानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here