रोटरी आई बैंक के कार्यालय की सभा में ‘आशीर्वाद’ नामक संस्था का आगाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक के कार्यालय में एक विशेष सभा हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेश सेठ ने बुलाई। इस सभा में उन्होंने ‘आशीर्वाद’ नामक संस्था का आगाज किया और उसमें ‘एकलव्य’ ईनाम देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी होनहार विद्यार्थी उपेक्षा का शिकार हो गए हैं उन्हें उनके गुरुओं द्वारा एकलव्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए, इसी बात को मुख्य रखते हुए उन्होंने अपने पुराने विद्यार्थी जे.बी.बहल जो रोटरी आई बैंक के चेयरमैन भी है, उन्हें प्रथम पुरस्कार एकलव्य देकर सम्मानित करते हुए बताया  की एकलव्य  पारितोषिक इस लिए शुरू किया गया ताकि एकलव्य जो भीम जाति से संबंध रखते थे और जिसे गुरु दक्षिणा में अपना अंगूठा काट कर दे दिया था, उसे प्रकाश में लाया जा सके । इस  अवसर पर उनके पुराने विद्यार्थी भी मौजूद थे। जिनको आने वाले समय में जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।

Advertisements

इस अवसर पर रोटरी आई बैंक के प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व अन्य सदस्यों द्वारा प्रिंसिपल सुरेश सेठ को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए उन्हें रोटरी आई बैंक के कार्य और उपलब्धियां से अवगत करवाते हुए उन्हें बताया की हमारी सोसाइटी आज तक 4050 से अधिक अंधे  व्यक्तियों को आंखों की रोशनी देकर उन्हें इस सुन्दर संसार को देखने के योग्य बना चुकी है। और आने वाले समय में सोसाइटी का यह प्रयास रहेगा की देश को अंधेपन से मुक्त किया जा सके। इसी अवसर पर प्रिंसिपल देशवीर और प्रिंसिपल डी.के. शर्मा ने प्रिंसिपल सुरेश सेठ  के जीवन और उनकी उपलब्धियां पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर रोटरी आई बैंक के चेयरमैन श्री जे. बी. बहल ने प्रिंसिपल सेठ का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें ये जो सम्मान प्राप्त हुया है वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। इस अवसर पर प्रिंसीपल सुरेश सेठ की धर्म पत्नी आशु सेठ,एडवोकेट राजेश चोपड़ा , एडवोकेट निशांत चोपड़ा, प्रोफेसर दलजीत सिंह, हरभजन सिंह, सुभाष कपूर, विनोद कुमार धीर, मदन महाजन, विजय अरोड़ा, जे.एस. कंवर, कुलदीप राय गुप्ता, प्रोफेसर जसवंत सिंह व अन्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here