एसोसिएशन ने साथियों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड होशियारपुर की महीनावार मीटिंग प्रधान अनिल कुमार पूर्व जनरल मैनेजर की अध्यक्षता में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर इस जत्थेबन्दी के पूर्व प्रधान रणजीत सिंह डड्यिां तथा पूर्व ट्रैफिक मैनेजर की हुई लम्बी बिमारी के बाद मौत पर दो मिन्ट का मौन रखकर बिछड़ी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस जत्थेबन्दी की ओर से मक्खन सिंह थियाड़ा एन.आर.आई तथा स. हरभजन सिंह दूड़े एन.आर.आई को दोशाला देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

अनिल कुमार प्रधान, रजिन्दर सिंह आज़ाद, शिव लाल, ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव, महिन्दर कुमार तथा स.कश्मीरा सिंह वाईस प्रधान ने संयुक्त ब्यानों कहा कि यह सरकार मुलाज़मों/पैशनरों के विरोधी है। इस सरकार ने सरकार बनने से पहले मुलाज़मों के साथ वायदा किया था कि मुलाज़मों की पुरानी पैंशन स्कीम, 6वें पे-कमिशन का बकाया तथा डी.ए. की बकाया किश्तों का भुगतान किया जायेगा पर आज 2 साल बीत जाने पर भी एक डी.ए.किश्त के इलावा इस सरकार ने पैंशनरों को दरकिनार कर दिया है। इस सरकार को अधिक बहुमत मिलने का घमंड हो गया है। उपरोक्त प्रवक्ताओं ने सम्बोधन करते हुये यह कहा कि कोई भी सरकारी मुलाज़म इस पार्टी के झांसं में न आये। उन्होंने मुलाज़मो/पैशनरों को कहा कि अपने रिश्तेदारों को भी इस पार्टी से दूर रहने की हदायत करें। मुलाज़मो को अपने हक 6वें पे-कमिशन के बकाये, डी.ए. की किश्तें, 2.59 के फार्मूले के साथ पैंशन का भुगतान किया जाये, पुरानी पैंशन स्कीम लागू की जाये तथा कच्चे मुलाज़मों को पक्का किया जाये की मांग पर नारेबाज़ी करते नज़र आये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 50 प्रतिशत डी.ए. तथा अन्य राज्य सरकारों ने पुरानी पैंशन स्कीम लागू कर दी है।

इस अवसर पर हरभजन सिंह खुड्डा, कमलजीत मिन्हास कोषाध्यक्ष, हरभजन सिंह दूड़ेे, स्वर्ण सिंह यार्ड मास्टर, दर्शन सिंह एन.आर.आई, सोहन लाल इंस्पैक्टर, हरदयाल सिंह बाड़ियां, शिवलाल, हरमेश लाल टी.जी-1, करतार सिंह, परमिन्दर सिंह, गोपाल कृष्ण, गुरूदत्त, योगराज, परमजीत सिंह, मक्खन सिंह थियाड़ा, कुलदीप सिंह, कश्मीर  सिंह हरगढ़, रजिन्दर सिंह, गुरनाम सिंह, दयाल सिंह, बलविन्दर सिंह, हरनाम दास, सोहन लाल, बलवीर सिंह तथा हरजिन्दर पाल उपस्थित थे। ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव ने जानकारी देते हुये बताया कि अगली मीटिंग 11 मई, दिन शनिवार को बस स्टैंड में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here