झेलम नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी

श्रीनगर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीनगर के गंडबल बटवारा इलाके में एक भयानक हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जहां झेलम नदी में नाव पलटने से छह लोगों की डूबने से छह की मौत हो गई, जबकि अन्य 9 को बचा लिया गया। इनमें से तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन लोगों की तलाश अब भी जारी है। मरने वालों में 4 स्कूली बच्चे बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे। एक प्रत्यक्षदर्शी बशीर अहमद ने बताया कि पहाड़ों पर बारिश होने का कारण झेलम दरिया में रोज की तुलना में पानी अधिक था। घटना सुबह करीब 7.45 से 8 बजे के बीच घटी। जब एक नाव पर सवार करीब 15 लोग वहां से रवाना हुए।

Advertisements

इनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे, जो स्कूल जा रहे थे। चालक ने किनारे से बंधी नाव की रस्सी काटी तो पानी का बहाव तेज होने के कारण चालक उसे संभाल नहीं सका और नाव अधूरे पड़े निर्माणाधीन पुल के पिलर से टकरा कर पलट गई। नाव में सवार सभी लोग पानी में गिर गए। इसी समय वहां खड़े कुछ लोगों ने तुरंत तीन लोगों को निकाल लिया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू किया। फिलहाल लापता 3 लोगों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here