श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में गांव जनौड़ी से निकाली भव्य शोभायात्रा

oplus_0

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। होशियारपुर के धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक दृष्टि से प्रसिद्ध गांव जनौड़ी के निवासियों की ओर से भगवान श्री राम चन्द्र जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वस स्टैंड जनौड़ी से भव्य व विशाल शोभा यात्रा सजाई गई। जिसमें भगवान श्री गणेश, भगवान शंकर, मां भगवती, श्री राम चन्द्र जी, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न, भैरव नाथ, राधा कृष्ण,बाबा बालक नाथ के सजाए स्वरुप ट्रालियों, व गाड़ियों पर सजाई झांकियों के अलावा कुछ पैदल  झाकियों का पुष्प वर्षा करते हुए पूरे इलाका निवासियों ने शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर कहीं शिव तांडव नृत्य तो कहीं राधा कृष्ण व गोपियों का नृत्य, हनुमान नृत्य, तो कहीं ढ़ोल-नगाड़े, तो कहीं बैंड बाजे मधुर धुनों से राममय रंग बिखेरते आलौकिक नजारा पेश कर रहे थे।

Advertisements

शोभायात्रा समिति के युवराज सिंह डिंपी, रविन्द्र फौजी, संजू ठाकुर, आशू कौशल, विपन कौशल, संजीव ठाकुर, भुपिंद्र सिंह, नितिन, अग्रिम, दीपू, विट्टा, राहुल कौशल, नरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज तथा अन्य सदस्यों के सहयोग से सजाई शोभा यात्रा में सरपंच सुलेंद्र सिंह, अमरदीप, ठाकुर ओंकार सिंह, अरविंद,मनमोहन कौशल,काला, दविंदर सिंह,भोला आदि ने विशेष तौर पर शामिल होकर  श्री राम जी के जयघोषों से शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने समूह देशवासियों को श्री राम नवमी की बधाई दी।

शोभायात्रा जनौड़ी से चलकर बसी वजीद, हरयाणा, भुंगा, दोसड़का, चक्क लादियां, ढोलवाहा होती हुई जनौड़ी बस स्टैंड पर विश्रामित हुई। शोभायात्रा के मार्ग में भक्तों ने कढ़ी चावल, चना पूरी, हल्वा, खीर के प्रसाद रूपी लंगर वितरित किए। मातृ शक्ति द्वारा सारे रास्ते में भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके जनौड़ी के  साथ साथ आस पास के गांव से बहुत से भक्त उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here